BSF Jawan: जब जब भारत-पाकिस्तान संबंधों (India Pakistan Relation) की बात आती है तब 1971 की वॉर (1971 War) में 54 लापता भारतीय सैनिकों (54 War Prisoners) की बात जरूर होती है. क्योंकि माना ये जाता है कि ये सैनिक पाकिस्तान की जेलों (Pakistan Jails) में आज भी बंद हैं. जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सरकार बनी है तब से इनके परिवार वालों को उम्मीद है कि देश उन सैनिकों को पाकिस्तान से रिहाई के बारे में जरूर सोचेगा. चार दशकों से अपने परिजनों का इंतजार कर रहे लोगों को BSF जवान (BSF Jawan) पूर्णम कुमार (Purnam Kumar) की त्वरित वापसी एक बार फिर उम्मीद जगी होगी कि पीएम मोदी उनकी भी जरूर सुध लेंगे. पूर्णम कुमार की वापसी भारत की बढ़ती कूटनीतिक, सैन्य, और सामाजिक ताकत को दर्शाती है. BSF जवान की रिहाई को लेकर कहानी ये सामने आ रही है कि भारतीय सेना (Indian Army) ने भी एक पाकिस्तानी रेंजर कैद कर लिया था. जिसके लिए पाकिस्तानियों को झुकना पड़ा.
#bsfjawan #bsf #purnamshaw #pmmodi #shehbazsharif #pakistan
#indiapakistanrelation #1971IndoPakWar #54WarPrisoners #Peripharal
#PoliticsToday
~HT.410~PR.87~ED.104~GR.124~PR.89~